बदायूं। सहायक श्रम आयुक्त ,अजीत कुमार कनौजिया ने बताया कि निर्माण श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण तथा बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने ने बताया कि इसके लिए आगामी दिनों में जिले के विभिन्न नगर पालिका में कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों में निर्माण श्रमिकों को पंजीयन, नवीनीकरण और अन्य योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी। इन कैंपों का आयोजन 2 से 7 दिसंबर तक लेबर अड्डा कौआ टोला निकट कुआं पालिका परिषद बिसौली में होगा। 9 से 14 दिसंबर तक मे लेबर अड्डा अटल चौक नगर पालिका परिषद बिल्सी में आयोजित होगा लेबर अड्डा रविवार बाजार नगर पालिका परिषद दातागंज में 16 से 21 दिसंबर तक कैंप लगाया जाएगा, लेबर अड्डा पश्चिम पुल 23 से 28 दिसंबर तक नगर पालिका परिषद ककराला मेे होगा, नगर पालिका परिषद सहसवान में लेबर अड्डा मोहल्ला शहवाजपुर में 02 से 08 जनवरी तक निर्माण श्रमिकों के पंजीयन हेतु कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। लेबर अड्डे पर उपस्थित होने वाले श्रमिक प्रातः 7ः00 बजे से 9ः00 बजे के मध्य अपना पंजीयन कैंप में मौके पर ही करा सकते हैं। पंजीयन कराने के लिए श्रमिक का स्वयं का आधार कार्ड एवं परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा 40 रुपए पंजीयन शुल्क एवं बैंक पासबुक तथा मोबाइल नंबर पंजीयन के समय लाना अनिवार्य है । पंजीयन के बाद पात्रतानुसार निर्माण श्रमिक श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

slot thailand