तिजारा। कस्बे के होली चौक सुनील मेडिकल के पास निर्जला एकादशी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी सनातन प्रेमियों ने देशी घी का हलवा, पूरी, आलू की सब्जी, पेठे की सब्जी प्रशाद के रूप में

तैयार कराई। कूलर आदि लगाकर बैठने की उत्तम व्यवस्था की, महिलाओं के बैठने की अलग से व्यवस्था की गई।कन्या पूजन के साथ प्रातः 10 बजे भंडारा शुरू हुआ जिसके बाद देर शाम तक हजारों लोगों ने प्रसाद

ग्रहण किया ।इस अवसर पर मिस्त्री कुड़िया राम सैनी, रामवीर प्रजापत, रामावतार यादव, सुनील यादव, जयसिंह गुरूजी, बाबूलाल सैनी, संजय चौधरी, कपूर प्रजापति, हीरानन्द यादव, प्रदीप यादव, कृष्ण यादव, गूगनसिंह आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






