इस्लामनगर । सोमवार को नारायण कॉलेज बरेली द्वारा हजारी लाल बापू इंटर कॉलेज इस्लामनगर में एक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी अंग्रेजी माध्यम के इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं इन्टरमीडिएट में पढ़ाने वाले शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। नारायाण कॉलेज के चैयरमैन

शशि भूषण ने कुछ नये कोर्सेज के बारे मे जानकारी दी जो रोजगार परक है। उन्होंने कहा आज केवल बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक, जीटीआई, बीबीए, बीसीए करने के बाद जॉब केवल टापर्स को मिल पा रही है, क्योंकि यह कोर्स कर के निकलने वाले ज्यादा और नौकरियों कम हैं। होटल, मीडिया, एयरलाइन टूरिज्म, फैशन, नैनो टैक्नोलॉजी, ऐनीमेशन, फायर एण्ड सैफटी, मर्चेन्ट नेवी जैसे कुछ ऐसे नये क्षेत्र है। इनमें जॉव खाली पड़ी है। उन्होंने इन्टरनेशनल डिप्लोमा इन होटेल मैनेजमेंट और इन्टरनेशनल डिप्लोमा इन कलनरी आर्ट के बारे में बताया। कार्यक्रम में इसके साथ लगभग सभी इंटर कॉलेज के शिक्षक उपस्थित रहे। नारायण कॉलेज बरेली द्वारा पत्रकार समेत सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजिका मुस्कान शर्मा, अपूर्वा सक्सेना,नैंशी झा, वैशाली कश्यप,प्रिया प्रजापति का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन कासिफा नूरी द्वारा किया गया।
इस मौके पर हजारी लाल बापू इंटर कॉलेज के प्रबंधक राकेश कुमार (चाचा), शीव कुमार गुप्ता एमडी, शीव कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य, संदीप शर्मा,सचिन शर्मा,भानु प्रकाश शर्मा,लवीन शर्मा,नरेश चंद्र सिंह,राजीव कुमार,रश्मि गुप्ता,जय प्रकाश,आलोक पाठक,अतुल गुप्ता,अजय शर्मा,ब्रजमोहन शर्मा, रेनू गुप्ता, रविकांत,कुलदीप वार्ष्णेय,ओमकार सिंह,वीरेश पाठक,आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर रंजीत कुमांर

4 způsoby, jak se vypořádat se škrábanci na smartphonu: obrazovka Jak udržet vztah plný lásky: Návyk C-1 Pro Rybi závitky se zeleninou v troubě: Recept na velkolepý
slot thailand