सम्भल । नगर पालिका सम्भल की आई घोर लापरवाही सामने दरअसल हम आपको बताते चले यूपी के जनपद थाना हयातनगर की पीछे मजार के पास हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन का गंदा कूड़ा लाकर डाला जा रहा हैं उसके बाद उसमे आग लगा दी जाती हैं जिसमे काफी इलेक्ट्रॉनिक,प्लास्टिक, पालीथिन इत्यादि जलने से काफी विषली गैस एवं धुआ निकलता हैं जिस कारण

थाना हयात नगर परिसर में रह रहे पुलिस कर्मियों के परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं इससे वहाँ पर रहने वाले छोटे ,छोटे बच्चे बीमार हो रहे हैं एवं हयात नगर थाना क्षेत्र के आस पास रह रहे परिवार को भी इस कारण काफी परेशान हैं,कृपया शासन प्रशासन इस ओर ध्यान दे दीजिए ताकि समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाना बहुत ही जरूरी है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

Oplus_131072
slot thailand