Oplus_131072


महंत श्री बालक नाथ योगी जी ने राजस्थान सरकार का आभार किया व्यक्त

राजस्थान बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए
तिजारा विधायक महंत श्री बालक नाथ योगी जी ने कहा कि राजस्थान सरकार का बजट अभूतपुर्व और प्रत्येक वर्ग के लिए राहत भरा है। तिजारा विधानसभा के लिए बजट में की गई घोषणाओं के लिए राजस्थान सरकार का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र वासियों ने जिस अपेक्षा और उम्मीद के साथ भाजपा

सरकार को चुनते हुए विकास पर मोहर लगाई थी, उसी का परिणाम है कि विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए उम्मीद से बढ़ाकर सरकार के द्वारा घोषणा की गई है। जिसका लाभ स्थानीय जनता को मिलेगा और क्षेत्र के विकास के साथ ही हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे किशनगढ़बास कोटकासिम हाईवे वाया भिंडूसी गहनकर गोठड़ा सड़क का चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण के साथ ही शेरपुर से

गैलपुर वाया जोड़ियां इत्यादि, खैरथल से शेखपुर व तीतरका से बाघोडा इत्यादि की घोषणा से सभी को लाभ प्राप्त होगा । वहीं तिजारा कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में नवीन कृषि उपज मंडी व पॉलिटेक्निक कॉलेज भिवाड़ी आईटीआई में नवीन ट्रेड का संचालन के साथ ही स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर ग्रीन और क्लीन ईको सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा अभूतपुर्व सौगातें हैं। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय घोषणाओं जैसे जिला एवं सेशन न्यायालय , महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास, नवीन साइबर पुलिस थाने , नवीन जिला

Oplus_131072

कारागृह विद्यालय स्तरीय सावित्रीबाई फुले छात्रावास उल्लेखनीय घोषणाएं हैं। किसके अतिरिक्त 10 करोड रुपए तिजारा विधानसभा के नॉनपैंचबल सड़कों के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने उपरोक्त कार्यो के अलावा भी विधानसभा क्षेत्र को बजट में बहुत कुछ प्राप्त हुआ है जिसके लिए उन्होंने तिजारा की जनता की तरफ से सरकार का विशेष आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

slot thailand