तिजारा । आज पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान ने जैन मंदिर के पास पालपुर रोड पर आर्यन हॉस्पिटल का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस क्षेत्र में अस्पताल खुलने से लोगों को जल्द और बेहतर इलाज मिलने लगेगा। अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर शौकीन खान ने बताया कि इस अस्पताल में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा इलाज किया जाएगा, साथ ही मेडिकल दवाइयो की सभी सुविधाएं भी यही से प्राप्त होगी। इमरजेंसी सुविधा के लिए एम्बुलेंस और ऑक्सीजन सहित सभी प्रारंभिक उपचार की सुविधा अस्पताल में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान, तिजारा नगर परिषद सभापति झब्बू राम सैनी, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मौसम खान, डॉक्टर साहू खान सर्जन, सरपंच साहब दीन, पालपुर सरपंच नायब खान, हनु पूर्व सरपंच, पूर्व सरपंच अकरम खान, इसाक सरपंच, पवन खटाना, पूर्व यूथ अध्यक्ष उस्मान खान, फत्तू सरपंच, जयशी सरपंच, इकबाल खान हेड कांस्टेबल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

slot thailand