तिजारा। नगर परिषद क्षेत्र में छोड़े जा रहे निराश्रित गौवंश के कारण आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका और घटनाओं को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाओं की रोकथाम और निराश्रित पशुओं को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “निराश्रित गौवंश को आश्रय अभियान 2025” जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया जा रहा है।इस अभियान को नगर परिषद स्तर पर प्रभावी

ढंग से संचालित कर नगर में घूम रहे निराश्रित गौवंश को चिन्हित कर निकटवर्ती गौशालाओं में सुरक्षित रूप से पहुंचाया जाएगा। राजस्थान गौसेवा समिति के जिला अध्यक्ष देशपाल यादव ने बताया कि यह अभियान पुरे जिले में एक मई से 9 मई तक किया जाएगा इस अवसर पर तहसीलदार कृष्ण कुमार, नगरपरिषद आयुक्त मनीषा यादव, बीसीएमओ डॉ मनोज यादव, पशु पालन विभाग उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष देशपाल यादव, सतीश चावडा पशुधन निरीक्षक, यशपाल आचार्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072
slot thailand