बदायूँः 18 दिसम्बर जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ मंगलवार की देर रात्रि में बस स्टैंड पर रैन बसेरो के निरीक्षण करते हुए यहां ठहरे हुए लोगों

से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए। इसके अलावा पुराने बस स्टैंड के पीछे बने वसेरे, रेलवे स्टेशन, नई सराय नवादा

काली सड़क लालपुल सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को रोजाना रात में रैन बसेरों व अलाव के निरीक्षण का निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने खुले में सोने वालों को हर हाल में रैन बसेरों में पहुंचाने को कहा है। डीएम ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए

कि चिन्हित सभी चौराहों पर अलाव की व्यवस्था रहे। कोई भी खुले में सोने ना पाए, उसको रैन बसेरे में भेजा जाए। रैन बसेरे में ठहरे हुए लोगों से डीएम ने उनको

मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया। वहीं विभिन्न चौराहा पर खुले में सो रहे लोगों को भोजन कराकर रेन बसेरो में भेजे। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह

Магнитный шторм поражает Нашествие вредителей в Украине: 80% жабро угрожают,