जनपद के 17 चौराहे व 198 टी जंक्शन होंगे सुधारात्मक कार्य
बदायूँ । 03 जनवरी 2025 जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सार्थक प्रयास करने के लिए कहा। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद के 11 महत्वपूर्ण मार्गों पर जिसमें 17 चौराहे व 198 टी जंक्शन है वहां सुधारात्मक कार्य कराए जाएंगे, जिलाधिकारी ने इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कर प्राथमिकता पर कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा।


जिलाधिकारी ने कहा कि गन्ने की बड़ी ट्रॉली पर अगर रिफ्लेक्टर आदि न लगा हो तो ऐसे वाहनों का चालान किया जाए। उन्होंने 07 जनवरी से 31 जनवरी तक जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम करने के लिए कहा। उन्होंने शपथ, रंगोली व क्विज प्रतियोगिताएं भी करने के लिए कहा। एनसीसी, स्काउट गाइड तथा अन्य विद्यार्थियों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।


जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंपों के प्रतिनिधियों से पेट्रोल पंपों पर शौचालय की समुचित साफ सफाई कराने के लिए कहा तथा पेट्रोल पंप पर आने वाले ऐसे वाहन जिन पर रिफ्लेक्टर आदि नहीं लगे हैं उन पर रिफ्लेक्टर स्ट्रिप लगाने के लिए कहा साथ ही पेट्रोल पंपों पर यातायात नियमों से संबंधित स्लोगन लगाने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 01 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा तथा 6 जनवरी से 10 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वाहन चालकों के लिए दो बड़े मेडिकल कैंपों का आयोजन भी किया जाएगा जनपद स्तर पर रोड सेफ्टी एक्शन प्लान भी बनाया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह

Магнитный шторм поражает Нашествие вредителей в Украине: 80% жабро угрожают,