बदायूं। बदायूँ के दातागंज मार्ग पर स्थित ग्राम मझिया में विगत वर्षों की भांति डाo भीम राव अम्बेडकर का दो दिवसीय जन्मोत्सव समारोह बड़े धूमधाम से मनाया

गयाl अम्बेडकर पार्क ग्राम मझिया में बुद्ध वन्दना के बाद सुन्दर झांकियों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें विशेष प्रकार की मनमोहक झाकिया आकर्षण का केंद्र रहीl झांकियां ग्राम मझिया से निकल कर दातागंज रोड के गांव सोवरन पुर होती हुई वापस अम्बेडकर पहुँचीl

इस अवसर पर दो दिवसीय बौद्ध कथा व भीम कथा का भी आयोजन कराया गयाl शोभायात्रा में मुख्य अतिथि राजबीर, ग्राम प्रधान धर्मवती विशिष्ट अतिथि

राजेन्द्र सिंह पटेल, अमित पटेल, रामेन्द्र‌पाल यादव, वर्ष विजय प्रताप, रामवीर सिंह, ओमवीर, हरवंश, उमेश, तेजेन्द्र सिंह एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Oplus_131072
slot thailand