संभल। UP के संभल में अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली रमित शर्मा की अध्यक्षता में जोन के समस्त जनपदों के पुलिस पेंशनर्स के पदाधिकारियों के

साथ वर्चुअल मीटिंग आहूत की गई हैं ,जिसमें जनपद संभल से अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी,अनुकृति शर्मा की उपस्थिति में जनपद संभल के पुलिस पेंशनर्स के

साथ उक्त वर्चुअल मीटिंग में प्रतिभाग किया गया है,जिसमें सभी पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं को सुना गया है ,उनके साथ अनुभव को साझा किया गया तथा

उन्हें सम्मानित किया गया है,इस दौरान क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक कुमार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बहजोई अशोक कुमार आदि अधिकाराीगण मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

slot thailand