खैरथल-तिजारा। 30 जून। सोमवार को जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में रीको सभागार भिवाड़ी जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र कि बैठक का आयोजन किया गया।
डीआरएम की बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र टपूकड़ा, खुशखेड़ा करोली एवं सलारपुर हेतु सीईटीपी संचालन हेतु एसपीवी के गठन के संबंध, टैंकर द्वारा दूषित पानी को खुले नालों में छोड़ने, नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा सॉलिड वेस्ट साइट के लिए जगह चिह्नीकरण, पिंक टॉयलेट, सिंगल यूज प्लास्टिक, वेस्ट मैनेजमेंट, ईएसआईसी हॉस्पिटल की स्थापना सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर ने अवैध ट्रैक्टरों के परिवहन की शिकायत मिलने पर परिवहन विभाग व गठित टीम को अवैध टैंकरों द्वारा दूषित पानी ले जाकर खुले नालों में छोड़ने पर पुलिस से समन्वय स्थापित कर निरंतर कड़ी निगरानी व कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहरानी चोपानकी में सीईटीपी स्थापित करने हेतु

एसपीबी की मेंबरशिप को नियमों के अनुरूप बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने लिगसी वेस्ट के निस्तारण हेतु उच्च स्तर पर बातचीत कर टेंडर की कार्रवाई को जमीनी स्तर पर लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद भिवाड़ी को सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने हेतु निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई करने की निर्देश दिए।
उन्होंने होंडा चौक पर कचरा संग्रहण केंद्र बनाने हेतु पीडब्ल्यूडी एवं पंचायत के अधिकारियों को केंद्र हेतू जमीन देने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा मिश्र, जीएमडीआईसी सुरजीत सिंह खोरिया, वरिष्ठ प्रबंधक रीको यूनिट द्वितीय आदित्य शर्मा, नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग जेपी बेरवा, अध्यक्ष खुशखेड़ा कारौली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन
(के. के. आई. ए) प्रदीप दायमा,रामनारायण चौधरी
अध्यक्ष भिवाड़ी चैम्बर ऑफ कॉमर्स
( बी.सी. सी.आई), बीएमए अध्यक्ष सहित औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






