संभल। यूपी के जनपद सम्भल यातायात माह, नवम्बर-2024 का शुभारम्भः जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गई तथा हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया गया है।

यूपी के जनपद सम्भल में “यातायात माह, नवम्बर-2024” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाईन बहजोई में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ0 राजेन्द्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार द्वारा उपस्थित रहकर यातायात नियमों की जानकारी

देकर जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों का सभी को पालन करने तथा अन्य से भी पालन कराने की शपथ दिलायी गई,उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्रीश्चन्द्र, क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात,लाइन गणेश कुमार गुप्ता,

क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक कुमार, ए.आर.टी.ओ सम्भल, यातायात उ0नि0, यातायात पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी, होमगार्ड जवान आदि ने प्रतिभाग किया,इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को यातायात सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि

मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करना, वाहनों को कभी भी तेज गति में न चलाना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, हमेशा अपने बायें चलना, उतावलेपन से वाहन न चलाना, चौराहा पार करते समय पहले दाहिने

बांयें देखकर ही आगे बढ़ना, स्टंट बाइकिंग न करना, प्रेशर हार्न, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करना एवं सड़क पार करने समय जेब्रा लाइन का प्रयोग करना आदि महत्वपूर्ण यातायात नियम हैं जिनका पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है तथा इन

नियमों का सभी को अवश्य पालन करना चाहिए,तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाईन से यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

slot thailand