बदायूं। 10 जुलाई विकासखंड कादर चौक के अंतर्गत जोड़ी नगलाकेशिवदयाल पुत्र आंगनलाल जमीन की जबरन जोतने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे राजस्व विभाग तहसील सदर के लेखपाल कानून गांव जोड़ी

नगला पहुंचे स्थिति का जायजा दिया दोपहर 2:00 बजे जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराई जबरन जोत रहे खेत पर कब्जा दिलाया जाएगा राजस्व विभाग ने कहा पूरी टीम के साथ काबिज कराया जाएगा शिवदयाल सागर को इस अवसर पर चौधरी सौदान सिंह मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन में उपस्थित रहे लिखित पूरीमें मिला आश्वासन।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह

slot thailand