Oplus_131072

सहसबान-जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले ईट पत्थर एवं लाठी डंडे बता दे।आज सुबह यकीन मोहम्मद चार नंबर चौकी के पास अपने प्लाट पर गिरी हुई दीवार का राज मजदूरों से निर्माण करा रहा था। तभी

अचानक मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद मोइन, पुत्र कमरुल, इस्लाम, पुत्र कामिल, नजीर,कामिल, पुत्र वासक हुसैन,फहीम,नईम, पुत्र बब्बन, लड्डन, पुत्र सलीम, हनी, पुत्र सलीम, शरफुद्दीन, पुत्र जमीरउद्दीन, कुछ अज्ञात

लोगों को लेकर हाथों में लाठी डंडे लेकर निर्माण हो रहे प्लांट पर पहुंच गया किसी बात पर कहा सुनी होने पर निर्माण कर रहे, शान मोहम्मद, आदिल,

कामिल,अली,ताज मोहम्मद,इश्तियाक खां पर अचानक लाठी डंडों से हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल हुए लोगों को सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

पहुंचाया वही हमला करने वाले लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया ‌।

इस संबंध में सहसवान कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिली है, वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Oplus_131072
slot thailand