
बदायूं। जंगली सूअर की मौत पर किसान से वन विभाग ने 50 पचास हजार रुपए ठगे लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत में इस को लेकर आक्रोश है सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश पाल को वन विभाग को टीम के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि अगर किसान के रुपए वापिस नहीं हुए तो वन विभाग के खिलाफ आंदोलन होगा।

थाना कोतवाली उझानी के गांव सिरसौली में विगत दिनों लीलाधर व सूबेदार पुत्र रूपराम कुशवाहा के गेहूं के खेत में जंगली सुअर अज्ञात कारण मरा हुआ पाया गया। आरोप है कि वन विभाग की टीम द्वारा किसान से 50 हजार रुपए की ठगी कर ली गई।इस बात को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। वन विभाग पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मांग की है उन्होंने कहा मरा हुआ सूअर जो जंगली था उसका पोस्टमार्टम

क्यों नहीं कराया गया जांच होने पर उनकी पूरी पोल पट्टी खोल कर रखेंगे। वन विभाग किसानों को अपना शिकार बना रहा है मडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा जांच को सदर तहसीलदार को देकर किसानों को न्याय दिलाने की पूरा भरोसा दिलाया है। श्री सक्सेना ने कहा किसान के पैसे वापस नहीं हुए तो फिर वन विभाग के खिलाफ आंदोलन कर मोर्चा खोल दिया जाएगा। मंगलवार को मंडल सचिव विनोद बाबू सक्सेना, निरुत्तम मौर्य, पप्पू सैफी, आरिफ गाजी, बृजपाल प्रजापति, जोगिंदर सिंह, तेजपाल सिंह, हाकिम सिंह, पान सिंह कुशवाहा, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।






