
बदायूं।उझानी ब्लॉक क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज में गौशाला की स्थिति अत्यंत दयनीय है गौवंशों को खाने के लिए चारा,भूसा उपलब्ध नहीं है और गौवंशों के रहने के लिए टीन शेड की कोई व्यवस्था नहीं है भूख और तेज

धूप से तड़पती गाय पन्नी खाने के लिए मजबूर हो रही है।
गौसेवक प्रखर अग्रवाल ने बताया कि उझानी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अब्दुल्लागंज की गौशाला में प्रधान की हठधर्मिता की वजह से गौवंश को चारा भी नसीब नहीं

हो पा रहा है। गौवंश पन्नी खाने के लिए मजबूर है जिसकी वजह से गौवंशों की मौत हो रही है। ग्राम प्रधान प्रशासन की आंखों में धूलझोंक कर लाखों रुपए का

सरकार को चूना लगा रहे है।जिसका खामियाजा बेजुबानों को झेलना पड़ रहा है।
यूपी सरकार के द्वारा गौशाला में रहने वाले गोवंश के भरण पोषण के लिए 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से सहायता राशि प्रदान की जा रही है। ग्राम प्रधान उसके

बावजूद भी गौवंशों को चारा, भूसा उपलब्ध नहीं करा पा रहे है गौशाला के अंदर जमीन पर पड़ी पन्नी खाने से गोवंशों की आए दिन मौतें हो रही है। जबकि सरकार के द्वारा गौशाला में रहने वाले गोवंश को प्रतिदिन के हिसाब से 50 रुपए प्रति गोवंश मिलता है। उसके बाद भी प्रधान, केयर गौवंशों को हरा चारा,भूसा नहीं दे रहे है।

जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर सरोज समदर्शी ने बताया कि अब्दुल्लागंज की गौशाला में अगर ऐसा है तो मैं तत्काल कार्रवाई करता हूं।







