सहसवान। अनियंत्रित हुए दोनों वाहन बाइक सवार ऑटो में टकरा जाने से ऑटो में सवार युवक की मौत वही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना शनिवार सुबह में करीब 12:00 बजे सहसवान चमनपुरा मार्ग केला गोदाम के बराबर हुई जान मोहम्मद (55) वर्ष

बेहटा गोसाई थाना बिल्सी निवासी आज सुबह सहसवान ऑटो से सवार होकर अपने बीवी बच्चों के साथ अपनी बेटी के गांव नदयल जा रहा था। चमनपुरा की ओर से आ रही बाइक सवार सोहेल उम्र 20 वर्ष ग्राम

भवानीपुर थाना सहसवान निवासी की बाइक अनियंत्रित होकर सामने की ओर से आ रहा ऑटो में जा टकराई जिसमें आगे की साइड में बैठे युवक में जा टकराई जिसके कारण दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए दोनों लोगों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया यहां चिकित्साकों ने जान

मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल हुए सोहेल भवानीपुर निवासी को चिकित्सकों ने जिला रेफर कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही स्वजन भी सीएचसी पहुंच गए युवक की मृत्यु से स्वजनों में कोहराम मच गया।

slot thailand