सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी के सुपुत्र उमाकांत मणि त्रिपाठी का वैवाहिक समारोह बीती रात महराजगंज सदर स्थित एक भव्य मैरिज हॉल में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ।
उमाकांत मणि का विवाह महराजगंज सदर निवासी श्री नित्यानंद त्रिपाठी एवं श्रीमती पुनीता देवी की सुपुत्री कुमारी ज्योति त्रिपाठी के साथ विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
समारोह की शुरुआत वरमाला से हुई, जिसके साथ ही पूरा माहौल उल्लास और उत्सव से भर गया। वैदिक मंत्रोच्चार, अग्नि-साक्षी और पारंपरिक रस्मों के साथ विवाह रात्रि भर चलता रहा। भव्य साज-सज्जा, मधुर संगीत, लोक नृत्य और मंगलध्वनियों ने आयोजन को एक यादगार क्षण में बदल दिया।
इस पावन अवसर पर नौतनवा नगर से भारी संख्या में नागरिक पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।
समारोह में नौतनवा के विधायक ऋषि त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता, अधिकारी, समाजसेवी, व्यापारी, अधिवक्ता, पत्रकारगण एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बना दिया। और सभी ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट