बरेली, 3 सितम्बर।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी ईद-ए-मिलादुन्नबी/बारावफात, गणेश विसर्जन तथा अगस्त्य मुनि शोभायात्रा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराना और कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखना रहा।

अपर जिलाधिकारी नगर ने बैठक में अवगत कराया कि 04 सितम्बर को जनपद में 116 जुलूस तथा 05 सितम्बर को 718 जुलूस निकाले जाएंगे। इसी बीच गणेश विसर्जन और अगस्त्य मुनि की शोभायात्रा भी आयोजित होगी। इतने बड़े स्तर पर होने वाले आयोजनों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।

इसके लिए नगरीय क्षेत्र को तीन सुपर ज़ोन, आठ ज़ोन तथा 47 सेक्टर में बांटा गया है। हर क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और उनके काउंटर पार्ट पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे।

बैठक में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और स्पष्ट कहा कि—

  • सभी अधिकारी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर समय से पहुंचे।
  • 05 सितम्बर की शाम तक जब तक सभी जुलूस सकुशल सम्पन्न न हो जाएं, ड्यूटी स्थल न छोड़ें।
  • किसी भी समस्या या अप्रत्याशित स्थिति में तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित करें।
  • बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से लगातार समन्वय बनाए रखें ताकि आपात स्थिति में तुरंत सहयोग लिया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा, “आप सभी ने जिस प्रकार मोहर्रम, कांवड़ यात्रा और आला हजरत उर्स जैसे बड़े आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया है, उसी प्रकार इन पर्वों को भी सौहार्द्र और भाईचारे के साथ सम्पन्न कराया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री सहित नामित मजिस्ट्रेटगण उपस्थित रहे।


slot thailand