
कलैक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी बरेली की अध्यक्षता में किया गया। सर्व प्रथम जिला पर्यावरण समिति की बैठक में समीक्षा की गयी समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बरेली को निर्देश दिये गये कि सुपीरियर इण्डस्ट्रीस द्वारा वन क्षेत्र में प्रवाहित किये जा रहे दूषित पानी की जांच एवं उसके निस्तारण हेतु 03 सदस्यी जांच टीम बनाते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी प्रकार इफ्को सयंत्र से निकलने वाले जल की मात्रा व गुणवत्ता एवं निस्तारण हेतु अपनाये जा रहे उपाय तथा वहां स्थापित एस०टी०पी० की जांच हेतु 03 सदस्यी टीम बनाते हुये विस्तृत रिपोर्ट बुकलेट फार्म में प्रस्तुत करें। नगर निगम व सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रातः 6 से 9 बजे अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर लीगेसी वेस्ट व ठोस अपशिष्ट का गुणवत्ता पूर्ण व समय से निस्तारण करायें और प्रमुख मार्गों व चाराहो पर डस्टबिन स्थापित करायें। इसके अतिरिक्त अभियान चलातें हुये सभी वेंडर जो कि खाने पीने का समान बेंचते हैं, के साथ डस्टबिन अवश्य रखना सुनिश्चित करायें। नगर निगम व नगर निकायों को निर्देश दिये गये कि श्रावण मास के दृष्टिगत सभी प्रमुख मंदिरों व धार्मिक स्थलों के आस पास सफाई कराना सुनिश्चित करें। परिवहन विभाग को निर्देश दिये गये कि वे स्कूली वाहनों की फिटनेस की चैकिंग करायें ।

जिला गंगा समिति की बैठक में नगर निगम व नगर निकायों को निर्देश दिये गये कि मानसून के दृष्टिगत नालों की सफाई करायें। उप कृषि निदेशक बरेली को निर्देश दिये गये कि रामगंगा नदी के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में आर्गेनिक फार्मिंग हेतु अधिक से अधिक किसानो को प्रोत्साहित करते हुये आर्गेनिक फार्मिंग से जोडा जायें।

वृक्षारोपण के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि वर्ष 2025 वृक्षारोपण लक्ष्यो के दृष्टिगत समस्त विभागो को आवंटित किये गये वृक्षारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष कार्ययोजना परिवहन विभाग व रेलवे विभाग तत्काल अपनी कार्ययोजना वन विभाग को उपलब्ध करा दें। सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण स्थलों का निरीक्षण कर ले और नियत वृक्षारोपण तिथि पर जन सहभागगिता के साथ वृहद स्तर पर पौधारोपण करायें जिसमें फलदार व छायादार पौधों का रोपण कराया जायें। निर्धारित वृक्षारोपण तिथि पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिलाधिकारी सदर समन्वय स्थापित करते हुये आवश्यक कार्यवाही अभी से प्रारम्भ करें। रोपण तिथि पर समस्त विभाग प्रत्येक तहसील में एक बडा कार्यक्रम कराना सुनिश्चि करेंगें। ग्राम्य विकास विकास भवन में एवं राजस्व विभाग में कलैक्ट्रेट में वृक्षारोपण कन्ट्रोल रूम स्थापित करें। समस्त विभाग पौध प्राप्ति हेतु मांग पर वन विभाग में प्रस्तुत करते हुये नर्सरियों से पौध उठान शीघ्र पूर्ण करे। मुख्य चिकित्साधिकारी बरेली को निर्देश दिये गये कि जनपद की प्रत्येक गौशाला में स्थान उपलब्धता के आधार पर गोपाल वन की स्थापना करें जिसमें चारा व छाया प्रजाति के वृक्षो का रोपण किया जायें। नगर निगम व नगर निकायों को निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्रों में ऑक्सी वन की स्थापना करें। दिनांक 1 से 7 जुलाई तक आयोजित होने वाले वन महोत्सव को वृहद स्तर पर मनाया जायें जिसमें सभी विभाग पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पौधारोपण व जनजागरूकता के कार्यकम करायें जिसमें नुक्क्ड नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला, ग्रीन वॉक प्रतियोगिता आदि कराना सुनिश्चित करें। कार्यकम में वृहद स्तर पर मा० जनप्रतिनिधियों, छात्र छात्राओं, विभिन्न संगठनों व संस्थाओं को अवश्य सम्मिलित किया जाये।

बैठक में जिलाधिकारी बरेली, प्रभागीय वनाधिकारी बरेली, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बरेली, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बरेली, क्षेत्रीय अधिकारी उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बरेली, अधिशासी अभियंता उ०प्र० जल निगम ग्रामीण / शहरी बरेली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी बरेली, पर्यावरण अभियंता नगर निगम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम, व नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी, व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।