
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व अधिकारियों के सहयोग से क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली
इस पुनीत कार्य हेतु जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
स्वयंसेवी संगठन/गणमान्य नागरिकों से क्षय रोगियों को गोद लेने की करी गयी अपील
बरेली, 03 सितम्बर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा आज इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व अधिकारियों के सहयोग से 60 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल, अभिनव अग्रवाल एवं राजीव सिंघल को इस पुनीत कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा आवाहन किया गया कि समाज के अन्य स्वयं सेवी संगठन एवं गणमान्य नागरिकों को इसी प्रकार आगे आकर क्षय रोगियों को गोद लेकर उपचार चलने तक प्रत्येक माह पोषण पोटली उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करें, जिससे कि क्षय रोगियों को अच्छा पोषण मिल सके एवं वह शीघ्र स्वस्थ हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह द्वारा जनपद में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, एन0जी0ओ0, अधिकारियों/कर्मचारियों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं आदि के द्वारा गोद लिये गये क्षय रोगियों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 इन्तजार हुसैन द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2025 में 11491 क्षय रोगियों को गोद लिये जाने हेतु सहमति प्राप्त की गई है, जिसमें 8850 क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की गई।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, सहित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारी उपस्थित रहे।
अन्त में जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 इन्तजार हुसैन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।