Oplus_131072

अलवर जिले के सिली सेढ क्षेत्र में देसी कच्ची और जहरीली शराब के सेवन से पिछले 3 से 4 दिनों में करीब 5 से 7 लोगों की मौत हो गई है। इस गंभीर घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और आबकारी विभाग सहित प्रशासन के अन्य विभागों में अफरा-तफरी का माहौल है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आज मौके पर आबकारी विभाग, अकबरपुर पुलिस, तहसीलदार, और मेडिकल टीम ने संयुक्त रूप से घटनास्थल पर पहुंचकर

जांच शुरू कर दी है। मृतकों की संख्या और घटनाक्रम को लेकर जांच जारी है, वहीं कच्ची शराब के स्रोत का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध या संदेहास्पद शराब का सेवन न करें और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072
Yhden lääkkeen ihme: sohvan Suolakurkkukesäkurpitsat: resepti, jota kaikki rakastavat! Rikkaruohot häviävät - tehokkaita 8 proteiinipitoista kasvisruokaa, jotka voivat korvata munat ruokavaliossa: Yksi pensas, monta perunaa: ennätyssato yllätti vihannesviljelijät vauva suolakurkut: Kuinka päästä eroon koirista: tehokas ja yksinkertainen menetelmä, jonka
slot thailand