समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समेकित शिक्षा के तहत नगर बदायूं मे शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग बच्चों के माता पिता एवं अभिभावकों को जागरूक करने हेतु जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह के निर्देशन मे अभिभावक परामर्श कार्यक्रम आयोजन किया गया.
कैम्प का आयोजन प्राथमिक स्कूल सराय फ़कीर नगर बदायूं मे किया गया.।


कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह, ऐ आर पी पूनम सिंह ने किया और जितेंद्र सिंह ने उपस्थित अभिभावकों से अनुरोध किये की बच्चों को साफ सफाई के साथ नियमित स्कूल भेजना है. और

प्रतिदिन बच्चो कों प्रेरित करना है नगर के बच्चों कों वर्क बुक का वितरण किये. ।रोल मॉडल रेखा देवी (शारीरिक दिव्यांग )ने बताये की दिव्यांग प्रमाण पत्र, और समय समय पर एलिम्को कैम्प का आयोजन किया जायगा उसमे बच्चों कों लेकर आना होगा. स्पेशल एजुकेटर राजेश कुमार मौर्य ने वर्क बुक अभ्यास करने की

जानकारी दिया. विशेष शिक्षक दुर्गेश प्रताप सिंह उपस्थित अभिभावकों का रजिस्ट्रेशन का कार्य किये विशेष शिक्षिका रेखा देवी रोल मॉडल ने अपने जीवन के संघर्ष की जानकारी देते हुए बताये की दिव्यांग बच्चों कों प्रतिदिन स्कूल भेजें ताकि बच्चे उच्च शिक्षा के साथ

जीवन मे सफल हो.। फिजियो थरेपिस्ट डॉ अनमोल , डॉ शोएब जी उपस्थित रहकर शारीरिक दिव्यांग बच्चों कों प्रतिदिन फिजियो करने की जानकारी दिए. .इस अवसर पर उपस्थित बच्चों और उनके अभिभवकों कों सम्मान्नीत किये गया, विशेष शिक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह, सरिता देवी

, शिक्षा मित्र समता देवी नगर संसाधन केंद्र से कार्यालय सहायक अमित चौबे, ऐम आई एस आरती, दीपू, राजेश कुमार मौर्य ने कार्यक्रम का संचालन किये. इस अवसर पर रसोइया आदि उपस्थित रहे.

slot thailand