
अब ग्रामीण जन भी कर सकेंगे मैरिज हॉल में विवाह
मांगलिक/सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु ग्रामों में होगा पंचायत उत्सव भवन का निर्माण
बरेली, 17 जुलाई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज पंचायत उत्सव भवन की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अवगत कराया कि जनपद बरेली के ग्रामीण क्षेत्र की आबादी में मांगलिक एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों हेतु पंचायत उत्सव भवन निर्माण कराया जाएगा। पंचायत उत्सव भवन में एक हाल स्टेज/मंडप सहित (100 लोगों की क्षमता का), तीन कमरे, जिसमें एक दिव्यांगजन का कमरा, भूतल पर पुरुष/महिला/दिव्यांगजन शौचालय, रसोई घर आदि निर्मित किया जाएगा। उक्त भवन तीन हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा, इसका निर्माण 1.41 करोड़ रुपये की लागत से होगा।

जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में पांच पंचायत उत्सव भवन निर्माण कराया जाएगा, जिसमें से तहसील मीरगंज के ग्राम बल्लियां, तहसील फरीदपुर के ग्राम रसूलपुर वाहनपुर, तहसील नवाबगंज के ग्राम कटैया बलदेव सिंह, तहसील आंवला के ग्राम कमठेना तथा तहसील सदर में कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया है।
पंचायत उत्सव भवन हेतु ऐसी जगह का चयन किया जाना है जहां अन्नपूर्णा भवन निकट स्थित हो साथ ही आने-जाने का मार्ग व विद्युत सम्बन्धी व्यवस्थाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मा0 जनप्रतिनिधियों से भी उपयुक्त स्थल के चयन हेतु सुझाव प्राप्त कर लिए जाएं।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को खाद समितियों को चेक करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को खाद की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कांवड़ मार्गों को ठीक कराने तथा लोकार्पण/शिलान्यास हेतु भवनों/परियोजनाओं का चयन करने के भी निर्देश दिए।