सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज ::भैरहवा में सिद्धार्थ होटल संघ नेपाल (शान) ने अपना 19वां स्थापना दिवस और सत्कार दिवस मनाया। कार्यक्रम में लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री चेतनारायण आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री आचार्य ने कहा कि विकास आंदोलन से नहीं बल्कि सकारात्मक सोच और सहयोग से संभव है। कार्यक्रम में नेपाल के पूर्व गृहमंत्री संतोष पांडे और मेयर इश्तियाक अहमद ने भी शिरकत की।

होटल और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों ने पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया।सिद्धार्थ होटल संघ नेपाल के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश श्रेष्ठ ने विशेष आर्थिक पैकेज की मांग रखी। समारोह में कई प्रतिष्ठित व्यवसायियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नेपाल भारत संघ के रुपन्देही अध्यक्ष श्रीचंद गुप्ता, संजय बजिमय, प्रताप बाबू तिवारी, नेत्र आचार्य, विष्णु शर्मा, डॉ. शांत कुमार शर्मा, किशोर जोशी, नलीन शर्मा न्योपाने, भोज खत्री और विनोद खरेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

slot thailand