Oplus_0

बदायूं। समरेर ब्लॉक में लगे ब्लेड के तारों से घोड़ा जख़्मी हो गया, जबकि पुलिस ने ब्लेड वाले तारों हटवाने के आदेश दिया था उसके बाद भी किसी ने तारों को हटाने की जहमत नहीं उठाई , जिसकी वजह से आये दिन जानवरों के साथ हादसे हो रहे। घोड़ा जख्मी की सूचना पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने पूर्व सांसद व मंत्री मेनका

गांधी को दी, मेनका गांधी ने तत्काल जिलाधिकारी से घोड़े का रेस्क्यू करवाने के लिए कहा है साथ ही ब्लेड वाले तारों को हटवाने के लिए कहा है सूचना मिलने के बाद भी कल से आज तक घोड़ा रेस्क्यू नहीं किया गया, घोड़े की तकलीफ देखते हुए विकेंद्र शर्मा ने अपनी गाडी भेजकर घोड़ा रेस्क्यू करवाया। और उसे अपने शेल्टर पर संरक्षित कराया जहाँ उसका उपचार किया जायेगा।
आखिर इन पशुओं की जिम्मेदारी किस विभाग की है, कौन जिम्मेदार है इनके लिए
क्या पशु प्रेमी इनके लिए जिम्मेदार है।

Oplus_131072
slot thailand