After the Aligarh liquor scandal in Moradabad, 4 people died while making illegal liquor in Moradabad

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ज़हरीली शराब पीने के बाद हुई मौतों का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मुरादाबाद के डिलारी थाना इलाके के केसरिया गांव में रहने वाले राजेंद्र सिंह की उसके दो बेटे और एक नौकर के साथ दम घुटने से मौत हो गई, प्रारंभिक छानबीन से पता चला है कि राजेंद्र सिंह कच्ची अवैध शराब बनाकर बेचता था, एक वर्ष पूर्व भी उसके घर से 250 पेटी अवैध शराब बरामद हुई थी जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था जेल से आने के बाद राजेंद्र सिंह ने फिर अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर अवैध शराब बनाने का काम शुरू कर दिया था, वह अपने घर के पास ही बने दूसरे घर में अवैध शराब का निर्माण कर रहा था उसी दौरान किसी जहरीली गैस से एक-एक करके राजेंद्र सिंह के साथ ही उसके दोनों बेटे और नौकर बेहोश हो गए काफी देर तक जब अंदर से कोई आवाज़ नहीं आई तो राजेंद्र सिंह की बाहर बैठी पत्नी फूलवती वहां पहुंची तो देखा कि चारों लोग बेहोशी की हालत में पड़े हैं, फूलवती ने छोड़कर आसपास के लोगों को जमा किया वहां पहुंचे लोगों ने आवाज देकर फिदा पुत्र और नौकर को भुलाना चाहा लेकिन किसी के शरीर में हरकत नहीं हुई और अजीब सी गंध फैली हुई थी जिससे लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी तब गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात देखकर अंदाज़ा कर लिया था कि किसी ज़हरीली गैस के फैलने से ही 4 लोगों की मौत हुई है, पुलिस ने वहां पानी का छिड़काव करा कर वहां फैली गेस का प्रभाव कम किया और चारों लोगों को वहां से बाहर निकाल कर देखा तब तक वह मृत हो चुके थे, पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया।जब पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया चारो लोगों की संदिग्ध मौत में आया नया मोड़ मुरादाबाद पुलिस ने बेसमेंट की खुदाई में चलाया रेस्क्यू, रेस्क्यू के दौरान पुलिस को मिली भारी मात्रा में शराब पुलिस लगातार बेसमेंट से निकाल रही है शराब चारो लोगों की बेसमेंट में गैस बनने से हुई थी मौत,जिला प्रशासन ने सुबह से शुरू किया था रेस्क्यू दोपहर तक खुदाई के दौरान तीसरे बेसमेंट में भारी मात्रा में मिली शराब मुरादाबाद पुलिस लगातार कर रही है पेटियों की काउंटिंग भारी मात्रा में शराब होने की जताई जा रही है आशंका।

मुरादाबाद से कपिल अग्रवाल के साथ ग्रीश यादव की रिपोर्ट

By Monika

https://www.zazdravecesko.cz/
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini