BAREILLY: Memorandum submitted by the student body regarding the main examinations to be held from July 15

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की 15 जुलाई से होने वाली मुख्य परीक्षाओं को लेकर समाजवादी छात्रसभा ने रुविवि के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा । जिसमें विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर पर द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी समय 1 घण्टा 30 मिनट रखा गया एवं प्रत्येक विषय में एक ही परीक्षा होगी जिससे छात्रों में भ्रम की स्थिति बन हुई , परीक्षा की तैयारी कैसे करें , परीक्षा में अधिक प्रश्न कहाँ से कोई स्पष्ट नहीं है आज इसी को लेकर समाजवादी छात्रसभा ने रुविवि परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन देकर परीक्षा प्रारूप जारी करने की मांग की थी परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने आश्वासन दिया परीक्षा संबधित दिशा-निर्देश जल्द जारी किये जायेंगे। ज्ञापन कर्ता में सछास के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष फैज़ मोहम्मद, छात्रनेता इमरान खान, सुजात शैख़ और वसीम अंसारी आदि मौजूद रहें!

By Monika