अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने को बनाएं प्रभावी रणनीति

बाल विवाह रोकने के लिए संपर्क नंबरों को वॉल पेंटिंग कराकर प्रदर्शित करें
बदायूं । 22 अप्रैल जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक व मिशन शक्ति अंब्रेला स्कीम के तहत संचालित योजनाओं एवं वन स्टॉप सेंटर की कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय के निर्देश पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ने अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय दायित्वो का निर्वहन ठीक प्रकार से करने के लिए कहा।
मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की

बैठक में यह तथ्य प्रकाश में आया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड अंतर्गत 97, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य अंतर्गत 359 तथा पीएम केयर योजना अंतर्गत 03 बच्चों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। स्पॉन्सरशिप स्कीम में 324 अनुमोदन कराए जा चुके हैं। स्वैच्छिक संगठन द्वारा संचालित दत्तक ग्रहण के अंतर्गत 06 बच्चे संवासित हैं। अब तक 27 बाल विवाहों को रोका गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजना बनाकर तैयार हो गई है जिसे जल्द ही संबंधित अधिकारियों के हस्ताक्षर उपरांत समिति के सदस्यों को तथा शासन स्तर को प्रेषित किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में बाल विवाह को रोकने के लिए सभी संपर्क नंबरों जिसमें कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम, जिला प्रोबेशन अधिकारी का सीयूजी व अन्य टोल फ्री नंबरों को वॉल पेंटिंग कराकर प्रदर्शित

कराए ताकि बाल विवाह को रोकने में वह सहायक सिद्ध हो। उनको निर्देशित किया गया कि 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर बाल विवाह ना हो यह सभी संबंधित विभागों से समन्वय कर सुनिश्चित कराए।
बैठक में मिशन शक्ति अंब्रेला स्कीम के अंतर्गत संचालित योजना के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण पर चर्चा के दौरान प्रकाश में आया कि वर्तमान में वन स्टॉप सेंटर जिला महिला अस्पताल में संचालित है तथा एक स्थाई वन स्टॉप सेंटर जिला पुरुष चिकित्सालय में तैयार किया जा रहा है जो कि लगभग बनकर तैयार है। मिशन शक्ति अंब्रेला अंतर्गत योजना के दो मुख्य बिंदु है जिसमें प्रथम संबल व दूसरा सामर्थ है।


इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर पर अच्छा भोजन उपलब्ध कराने, 05 दिन से ज्यादा पीड़ितों को वन स्टॉप सेंटर पर रोकना, किराए पर वाहन लेने सहित विभिन्न बिंदुओं पर एक-एक कर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही वीमेन हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए वन स्टॉप सेंटर के कार्मिकों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सूरजपाल, नंदकिशोर पाठक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक आयुक्त सहायक श्रमायुक्त व मीना सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह