
अध्यापक समय से नहीं पहुंचते विद्यालय में खेलते रहते हैं बच्चे
कुंवर गांव । सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव काजीपुर के प्राथमिक विद्यालय की स्तिथि बहुत सी दयनीय है जहां विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित चार लोगों का स्टाफ है जिसमें दो शिक्षामित्र व एक सहायक अध्यापक है कोई भी अध्यापक विद्यालय समय से नहीं पहुंचते हैं ग्रामीणों

के मुताबिक उनका विद्यालय पहुंचने का समय साढ़े आठ से लेकर साढ़े नौ बजे तक का है जबकि शासन से विद्यालय खुलने का समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक नियमित है एक
सप्ताह पहले साढे नौ बजे तक विद्यालय कोई स्टाफ नहीं पहुंचा और बच्चे स्कूल के अंदर भोजन शैड में बैग

रखकर स्कूल परिसर में खेल रहे थे जहां अभिवावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा काटा और अध्यापकों को फोन किया तब अध्यापक विद्यालय पहुंचे थे अभिवावकों का

कहना है कि यह स्तिथि पहली बार की नहीं है हर रोज अध्यापक विद्यालय लेट आते हैं जिससे बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है । शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है ।
मंगलवार को भी आठ बजकर 24 मिनट तक विद्यालय

के गेट पर ताला लटका रहा स्कूल के गेट पर ताला लगे होने के कारण बच्चे अपने घरों को लौट रहे थे ।8 बजकर 25 मिनट पर एक अध्यापक ने पहुंचकर विद्यालय के गेट का ताला खोला अभिवावकों ने अधिकारियों से शिकायत कर अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार का कहना है इस मामले में जांच कर कार्यवाही की जाएगी।






