बदायूं। राजाराम महिला इंटर कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ।
प्रधानाचार्य डा.अनिता कुमारी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ
कराया। उन्होंने कहा कि बालिका राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तैयार रहें। राष्ट्रीय सेवा योजना की पूर्व कार्यक्रम अधिकारी अंजुम सहर, सुलेखा सिंह, गीता सागर ने सड़क सुरक्षा के नियम बताएं। कार्यक्रम अधिकारी
कुमारी रिंकी ने संचालित होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। इस मौके पर ज्योति सागर, नाजनीन बेगम, मणि पांडे, चित्रा कुमारी, किरन गुप्ता आदि मौजूद रहीं।