उघैती। खंडवा में आयोजित देवोत्थान मेला एवं रामलीला का राजतिलक के साथ समापन हो गया। समापन अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा प्रभु श्री राम की झांकी की आरती उतारी गई।


रामलीला मेला के समापन से पूर्व प्रभु श्री राम लंका के राजा रावण का वध करने के बाद अयोध्या नगरी में आगमन करते हैं। प्रभु श्री राम के आगमन से पूरी अयोध्या नगरी खुशी से झूम उठती है। रामलीला परिसर में जय श्री राम के नारे गूंज उठे।


इसके बाद प्रभु श्री राम की झांकी में आदर्श क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय, प्रबंधक करतार सिंह यादव, योगेश शर्मा समेत क्लब के सभी सदस्यों ने श्री राम की झांकी की आरती उतारी। प्रभु राम का

राजतिलक किया गया। राजतिलक में श्रद्धालुओं द्वारा वस्त्र बर्तन एवं मुद्राएं पात्रों को दी गईं। किसके साथ ही 9 दिन आयोजित मेला रामलीला का समापन हो गया।

समापन अवसर पर विशेष गुप्ता, पुष्पेंद्र गुप्ता, नितिन गुप्ता, डॉ मनीष शर्मा, सत्येंद्र उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर अकरम मलिक