संभल। यूपी के जनपद सम्भल में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं ,बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज ,5.0, के तहत पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक सम्भल के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मानवतस्करी रोधी एवं बाल
श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना जुनावई क्षेत्र में स्कूलों के आस-पास, टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, ढाबे, होटल, पार्लर व भीड़भाड़ वाले स्थान आदि स्थानों पर बाल श्रम व मानव तस्करी एवं बाल भिक्षा वृत्ति, ऑपरेशन खोज, नशा मुक्ति, बंधवा मजदूरी में संलिप्त नाबालिक बच्चों
का परिवार में पुनर्वासन कराए जाने सम्बन्धी तथा साथ ही सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े जाने का कार्य इस अभियान के तहत किया गया। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाकर आम जनमानस को टोल फ्री नंबर 1098, 181, 112, के महत्व के बारे में बताया गया। अभियान के दौरान कस्बा जूनावई में विभिन्न होटलों , ढाबों, मैकेनिक शॉप, बस अड्डों मुख्य
बाजार में बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ,7 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया तथा प्रतिष्ठान, दुकान मालिकों के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध अधिनियम,विनियमन के अंतर्गत कार्रवाई की गई एवं बाल श्रमिकों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट