बदायूं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान टीम सक्रिय हो गई है। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नौसेरा स्थित भारत हॉस्पिटल पर छापा मारकर जांच टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया।छापा पड़ते ही झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया। टीम ने मौके से दवाईयां व चिकित्सीय उपकरण बरामद किए हैं। टीम ने डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। सूत्र बताते हैं कि सीएमओ डॉक्टर रामेश्वर मिश्रा से आस पास के
गांव वालों ने शिकायत की थी। भारत हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के चल रहा हैं तथा उस पर चिकित्सा संबंधित कोई डिग्री नहीं है। उन्होंने टीम का गठन किया, जिसमें झोलाछाप नोडल अधिकारी डॉ श्री मोहन झा और एक बाबू की टीम बनाकर हॉस्पिटल पर छापेमारी की गई। जांच टीम ने गुरुवार को हॉस्पिटल सील कर दिया हैं। टीम को देखकर झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया। टीम को हॉस्पिटल पर अंग्रेजी दवाईयां और उपकरण बरामद हुए हैं।
इस संबंध में नोडल अधिकारी डॉक्टर श्री मोहन झा के लिए फोन किया गया तो उन्होंने बताया मेरी मीटिंग में चल रही है।