जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव सकतपुर जिला बदायू में मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र नाधा बिजली घर पर तैनात जेई की लापरवाही से बैल की हुई मौके पर मौत । पीड़ित व ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव सकतपुर में एलटी लाइन की जर्जर लाइन कई महीनो से नीचे आ जाने से कई बार हादसा हो चुका है। एचटी लाइन की शिकायत जेई साहब से की जेई ने शिकायत को आज तक संज्ञान में नहीं लिया ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ । सकतपुर से दानपुर मार्ग पर शिव मंदिर सकतपुर के पास रहने वाले अखिलेश पुत्र सहदेव मंगलबार सुबह अपने खेत पर अपनी बैलगाड़ी से खेत का काम करने के लिए जा रहा था। तभी एचटी लाइन का जर्जर तार बैल के ऊपर गिर गया जिसके चलते बैल की मौके पर ही मौत हो गई और किसान ने भाग कर अपनी जान बचाई और बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। जिसके चलते अखिलेश पुत्र सहदेव ने जेई साहब के खिलाफ थाना इस्लामनगर में तहरीर दी है देखने वाली बात तो यह है कि इस पर उच्च आधिकारी इस पर संज्ञान लेते हैं या नहीं।