बरेली में आला हजरत का उर्स 29, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में मुरीदीन शामिल होंगे। इसकी वजह से शहर में यातायात जाम और छात्रों के लिए असुविधा हो सकती है। डीएम रविंद्र कुमार ने इसे ध्यान में रखते हुये 29, 30 और 31 अगस्त को नौ विद्यालय बंद रखने का आदेश जारी किया है।
शहर के इन विद्यालयों को बंद करने का आदेश
डीएम रविंद्र कुमार ने बुधवार को शहर के प्रभावित विद्यालयों में इस्लामियाँ गर्ल्स इण्टर कालेज, एफ०आर० इस्लामियाँ इण्टर कालेज, कस्तूरबा नगर निगम बालिका इण्टर कालेज, खलील उ०मा०विद्यालय, एस०वी० इण्टर कालेज, डी०ए०वी० उ०मा० विद्यालय, रामभरोसे गर्ल्स इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज और राजकीय बालिका इण्टर कालेज को बंद करने का आदेश दिया है। आला हजरत उर्स की वजह से अगले तीन दिनों तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
29 से 31 अगस्त तक उर्स-ए-रजवी (आला हजरत उर्स) का आयोजन होना है। उर्स में बड़े पैमाने पर दूसरे शहरों व प्रदेशों से जायरीन शामिल होते हैं। ऐसे में उर्स के दौरान जाम की समस्या ना बनें। आवागमन व्यवस्था सुचारू बनी रहे, इसको लेकर मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। तय व्यवस्था अनुसार, 29 से 31 तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
चौकी चौराहे से दामोदर दास पार्क, सत्यप्रकाश पार्क, मिनी बाइपास, झुमका तिराहा तक सभी प्रकार के भारी वाहन, बस व अन्य वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगें। अति आवश्यक सेवाओं वाले वाहन मिनी बाइपास से आ व जा सकेगें। जायरीनों के वाहनों के लिए इज्जतनगर व कैंट में पार्किंग की व्यवस्था भी बनाई गई है।
यह है डायवर्जन व्यवस्था
भारी वाहन झुमका तिराहा, विल्वा पुल, विलयधाम, इन्वर्टिस तिराहा, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहे से शहर की ओर नहीं आ सकेंगे।
शहर में आने जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन सेटेलाइट बस स्टैंड से होगा।
दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ वाली रोडवेज बसे सेटेलाइट बस स्टैंड से नकटिया, इन्वर्टिस तिराहा, विलयधाम, बड़ा बाइपास होते हुये आ व जा सकेगीं।
बदायूं से बरेली आने वाली रोडवेज बसें बुखारा मोड़, वीरागंना चौक, वियावान कोठी होते हुये सेटेलाइट बस स्टैंड आ व जा सकेगीं।
परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के वाहन ट्यूलिया अंडरपास से आ व जा सकेगें।
ट्रांसपोर्ट संबंधी वाहनों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर से होगा।
शहर से रामपुर दिल्ली को जाने वाले वाहन मिनी बाइपास से झुमका चौराहे से जाने के बजाय बैरियर-2, विलयधाम, होते हुए जायेगें।
दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बरेली शहर में प्रवेश करने वाले वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाइपास होते हुये विलयधाम, बैरियर-2 से शहर में प्रवेश करेगें।
बदायूं से बरेली आने वाले वाहन बुखारा मोड़ होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगें।
बदायूं से लखनऊ, पीलीभीत व नैनीताल जाने वाले वाहन बुखारा मोड़, फरीदपुर, बड़ा बाइपास होते हुये आ व जा सकेगें।
आंवला के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के वाहन रामगंगा, बुखारा मोड़, वीरागंना चौक, नटराज तिराहा, वियावान कोठी सेटेलाइट होते हुये आ व जा सकेंगे।
यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
उर्स के कार्यक्रम में आने वाली बसें व हल्के वाहन झुमका तिराहे से आगे जाकर निर्धारित पार्किंग स्थानों, विल्वा पुल से इज्जतनगर के निर्धारित पार्किंग स्थानों तक आ जा सकेगीं। इसी प्रकार बदायूं की तरफ से उर्स में आने वाली बसें, हल्के वाहन गन्ना मील, रेलवे यार्ड एवं कैंट क्षेत्र में पार्किंग स्थानों तक आ जा सकेंगीं। विलय धाम और इन्वर्टिस तिराहा की तरफ से उर्स में आने वाली बसे व हल्के वाहन कार बाजार पार्किंग सेटेलाइट या सेटेलाइट से वियावान कोठी, बरेली क्लब होते हुये कैंट क्षेत्र की पार्किंग स्थानों तक आ जा सकेंगीं।
उर्स-ए-रजवी के चलते 29 से 31 अगस्त तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। सभी डायवर्जन व्यवस्था का पालन करें। तय पार्किंग में वाहनों का पार्क करें। वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। – शिवराज, एसपी ट्रैफिक
सेटेलाइट बसअड्डा तथा पुराना रोडवेज बस अड्डे पर मजिस्ट्रेट के रूप में अधिकारियों की व नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है ताकि अभ्यर्थी रात्रि में ही अपने परीक्षा केंद्र के निकट स्थित बारात घर में आसानी से पहुंच सकें। साथ ही परीक्षा केंद्र और उसके पास के बारात घरों का विवरण लिखें बड़े-बड़े फ्लेक्स भी लगवाए गए हैं। एसपी ट्रैफिक शिवराज द्वारा रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। परीक्षा में प्रतिभा करने हेतु अन्य जनपदों से आने वाले परीक्षार्थियों को उर्स स्थल से होकर गुजरने वाले मार्गों के विकल्प के रूप में एक अन्य मार्ग जो रेलवे स्टेशन से कैंट होते हुए गांधी उद्यान से विकास भवन श्यामगंज पुल मॉडल टाउन डेलापीर रिठौरा भोजीपुरा, तथा डेलापीर से मिनी बाईपास सीबीगंज राजकीय पॉलिटेक्निक आदि विभिन्न परीक्षा केंद्र तक जाएगा। परीक्षा के दिन परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री परीक्षा केंद्रों पर समय से सुरक्षित पहुंचाने के लिए उर्स स्थलों से गुजरने वाले मार्गों के विकल्प के रूप में अन्य मार्ग ग्रीन कॉरिडोर के रूप में निर्धारण किया गया है।