10 दिनों के अंदर टूटे हुए नाले की पुलिया ने भ्रष्टाचार की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी घटिया सामग्री लगाकर ठेकेदार द्वारा कराया गया था निर्माण जिसके कारण 10 दिनों में नाले की पुलिया टूट गई
सहसवान-बदायूं नगर के मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर में कुछ दिनों पहले ही कब्रिस्तान के बराबर बने नाले का निर्माण हुआ था जो घटिया सामग्री लगने के कारण दस दिनों में ही टूट गया ।मोहल्ले वासियों का आरोप है, कि निर्माण में घटिया सामग्री लगाई गई तभी 10 दिनों के अंदर पुलिया टूट गई, पुलिया टूटी होने के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है, वही मोहल्ले से हर वर्ष बड़ी संख्या में कावड़ यात्रा भी इसी पुलिया पर होकर निकलती है, लेकिन पुलिया टूटी होने के कारण कावड़ यात्रा निकालना मुश्किल हो रहा है, तों वहीं।वाहन चालकों के वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। मोहल्ले वासियों के लोगों का कहना है, कि जब भी नगर निगम की ओर से कोई काम कराया जाता है, तो वह सब इंजीनियर की देखरेख में होता है। यहां पर भी ऐसा ही हुआ होगा लेकिन चंद दिनों में ही पुलिया टूट गई, आरोप है,की पुलिया निर्माण में जो सामग्री लगाया गया उसकी क्वालिटी ठीक नहीं थी इसकी जांच होनी चाहिए।