कुंवर गांव संवाददाता
कुंवरगांव । प्रदेश में बड़ रही कोरोना महामारी को रोकने के लिए पंचायती राज विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी है जहां शुक्रवार को साहक विकास अधिकारी खालिद अली ने सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव फकीराबाद, औरंगाबाद माफी,कुतुबपुर थरा में पहुंचकर गांव में मशीन द्वारा फागिंग कराकर गलियों को सैनेटाइज कराया और गांव के लोगों को जागरूक किया कि वह अपने अपने घरों में अनावश्यक रूप से वाहर न जाएं । मास्क का प्रयोग करें शारीरिक दूरी भी बनाकर रखें । जहां साहक विकास अधिकारी खालिद अली व नवनिर्वाचित प्रधान मौजूद रहे ।