सहसवान: मोहल्ला रुस्तम टोला मे शफे अली की विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बकरी की जान चली गई आपको बताते चलें दो दिन से हो रही बारिश के कारण अंडरग्राउंड बिजली लाइन में अचानक करंट आने लगा करंट लगने के कारण बकरी की मौके पर ही मौत हो गई यह मामला कोई नया नहीं है इससे पहले भी अंडर ग्राउंड बिजली लाइन से नगर में कई जानवरों की मौत हो चुकी है इससे पहले करंट आने के कारण एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई उसके बावजूद भी बिजली विभाग अपनी कुंभकरणीय नींद से नहीं जागा आए दिन हादसा होने के बावजूद भी बिजली विभाग जनता की कोई सुनवाई नहीं करता अगर ऐसा ही सब कुछ चलता रहा तो एक दिन बड़ा हादसा होने में भी समय नहीं लगेगा आपको एक बात और बताते चलें अंडर ग्राउंड लाइन के जो बॉक्स लगे हुए हैं सड़कों पर वह भी खुलेआम खुले रहते हैं जिनके ओर पास छोटे-छोटे बच्चे भी खेलते हुए नजर आते हैं!