सम्भल । यातायात निदेशालय एवं सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में शपुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान दिनांक 11 जून 2024 से 25 जून

2024 तक अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 7550 वाहनों को चेक किया गया। जिसमें 1410 वाहनों को एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किए गए।


1, लाल नीली बत्ती एवं हूटर ,सायरन के 74 वाहनों के चालान किए गए।
2, दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर पुलिस कलर्स का प्रयोग करना 263 चालान।


3, दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार अनधिकृत रूप से लिखवाना 79 चालान।
4, यातायात नियम उल्लंघन करने वाले वाहनों के एमवी एक्ट की अन्य धाराओं में 994 वाहनों के चालान किए गए।


आम जनमानस एवं वाहन चालकों को जागरूक करने हेतू जनपद के प्रमुख चौराहा एवं तिराहे पर हूटर , सायरन , प्रेशर हॉर्न के द्वारा ध्वनि प्रदूषण न करने हेतु पंपलेट वितरण कराए जा रहे हैं ।वाहन चालक वाहनों के

द्वारा ध्वनि प्रदूषण ना करें तथा सभी जनमानस से यह अपील की जा रही है की दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सभी यातायात नियमों का पालन करें तथा दूसरों को भी पालन करने के लिए प्रेरित करें।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट