सम्भल। में हजरत शाह अली मुत्तकी इसराइली चिश्ती कादरी रह० के चल रहे सालाना उर्स के मोके पर चादर जुलूस उत्साह के साथ निकाला गया। अमन शांति व भाईचारे के लिए दुआ की गई।

नगर से सटे अली सराय मंडी किशन दास सराय में हजरत शाह अली मुत्तकी ईसराइली चिश्ती कादरी रह० के सालाना उर्स मुबारक के मौके पर हजरत शाह अली

मुत्तकी मियां के खानवादे की ओर से हजरत मौलाना जिहानत हुसैन ईसराइली वारसी के निवास से चादर उठी जो की विभिन्न मार्ग होती हुई दरगाह शरीफ पहुंची। यहां पर गिलाफ पोशी व गुल पोशी और कुल की रस्म परम्परागत तौर से अदा हुई। गिलाफ जुलूस दरगाह के नाजिमे आला मनाजिर हुसैन वारसी के नेतृत्व में उत्साह

व अकीदत के साथ निकाला गया। इस दौरान कुल शरीफ में शहर इमाम शाही जामा मस्जिद संभल हज़रत मौलाना आफ़ताब हुसैन वारसी साहब ने मुल्क़ में अमन व शांति के लिए दुआ कराई। कुल में आयोजित महफिले समा में गुलाम वारिस(देवा) कव्वाल ने हजरत शाह अली मुत्तकी की शान में कलाम पेश कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान गिलाफ पोशी मे सरपरस्त

बिलापत दरगाह के सज्जादानंशीन डॉ० हसन मियां वारसी, शहर इमाम मौलाना आफताब हुसैन वारसी, सईद अख्तर ईसराइली, सलमान नबी संभली, उमर तुर्की, सैफ अली वारसी,फहीम वारसी, चौधरी रईस , महफूज तुर्की, मरगूब अशरफी,अज़ीम सैफी, बब्लू मेम्बर, बाबू मंसूरी, कासिम तुर्की, साकिब वारसी, आसिफ तुर्की, मुन्ना चौकीदार,शमसुद्दीन, हाजी आशिक, कामिल तुर्की, अनवर तुर्की, हबीब वारसी, फ़िरोज अशरफी, हाजी अजीम, नूर उद्दीन मंसूरी, लतीफ़ वारसी, मुशाहिद मंसूरी, आसिफ वारसी आदि शामिल रहे हैं।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट