Additional Chief Secretary inspects Mirganj CHC

बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज पर राज्य स्तर से नियुक्त किये गए कोविड 19 नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव सुरेश चन्द्र ने निरीक्षण किया गया निरीक्षण में कोविड 19 सैंपलिंग , टीकाकरण व आर आर टी के बारे में जानकारी ली गई है जिसमें निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी मीरगंज ममता मालवीय भी उपस्थित रहीं बता दे जिसके चलते चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने कोविड 19 की समस्त गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि आज ग्राम नौगवां , सिंगरा ,पंहुचा बुज़ुर्ग , तिलमास , बहरोली ,गोरा लोकनाथपुर , सिरोधी अंगदपुर व दिवना में टीम ने जाकर कोविड 19 की जाँचे की । नोडल अधिकारी डॉ साहब सिंह ने बताया कि आज कुल 379 एंटीजन व 80 आर टी पी सी आर सैंपल हुये जिसमें 7 व्यक्तियों की एंटीजन से रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है । आज सीएचसी पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के 156 व्यक्तियों को एवं 45 वर्ष से ऊपर के 21 व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन से प्रतिरक्षित किया गया ।

बरेली से संवाददाता अंश माथुर के नंदकिशोर की रिपोर्ट

By Monika