सम्भल। सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित चन्दौसी चौराहे के निकट लग रही नुमाईश को लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज करते हुए मेला अनुमति न लगे देने की उपजिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए शिकायत की है ।एक फैसल नाम का युवक आबादी के बीच नुमाईश मेला लगाना चाहता है,जिस कारण स्थानीय लोगों को भीषण गर्मी में रहने व सोने की भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है मोहल्ले में काफी व्यक्ति शुगर व हार्ट के मरीज हैं साथ ही बच्चे अपनी अपनी परीक्षाओं की तैयारी में भी लगे हुए हैं। जिनको इस नुमाईश के साथ समस्या का सामना करना पड़ सकता है,इस मेले के लगने के कारण मोहल्ले के किसी भी व्यक्ति के साथ अनहोनी की घटना भी घट सकती है जो की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकती है,इसी के साथ स्थानीय लोगों ने नुमाइश मेले में लगे डांस पार्टी झूले व दुकान हटाए जाने की भी शिकायत उपजिलाधिकारी सम्भल से की है,शिकायत देने वाले लोगो में दिनेश, जय नारायण, प्रिया सिंह, नितिन कुमार, सचिन कुमार, विनोद, चंचल, पारुल शर्मा, रुचि माथुर, मंजू कश्यप आदि अन्य लोगो मे शिकायत पत्र पर अपने हस्ताक्षर किये हैं।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट