ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर में संचालित हो रहे अवैध स्टैंड – ओमकार सिंह
बदायूँ । जिले में डग्गामार वाहन ई रिक्शा एव टेंपों द्वारा अवैध स्टैंड बना कर सवारी भरने एव बसों के स्टाफ से लड़ने व आये दिन इनके द्वारा तेज रफ्तार से ई रिक्शा एवं टेंपों चालने पर होने वाले एक्सीडेंट के संबंध में प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने एसएसपी से कहा कि जनपद में विभिन्न बस मार्गों पर लगभग 300 प्राइवेट बसें संचालित हैं बसें विगत कई वर्षों से प्राइवेट बस स्टैंड से वैध प्रपत्रों पर समस्त टैक्स व पार्किंग फीस अदा करके संचालित होती है एवं प्रशासन द्वारा टेंपों के भी स्टैंड बनाये गए है। जिसमे उसावां, उसहैत, ककराला जाने वालों का स्टैंड मंडी समिति पर बनाया गया है।, कादरचौक, उझानी, बिल्सी जाने वालों का स्टैंड बड़े सरकार की दरगाह के पुल से पहले बनाया गया है। बरेली, दातागंज जाने वालों का स्टैंड दातागंज तिराहे पर विज्ञानन्द स्कूल के पास बनाया गया है। प्रशासन द्वारा निर्धारित स्टैंड से न चलकर यह टेंपों शहर के लगभग सभी चौराहों पर अवैध स्टैंड बना रखे है और चलती बसों में से सवारी उतारने का प्रयास करते है। जिसमे हर रोज लड़ाई झगड़े की आशंका रहती है। प्राइवेट बसों के मार्ग पर कुछ समय से पंजीकृत तथा अपंजीकृत ई रिक्शा तथा टेंपों आदि अवैध रूप से संचालित होने लगे
हैं। जिससे बस संचालकों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न होने लगा है तथा बसों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। यह ई रिक्शा टैम्पो किसी तरह का कोई टैक्स नहीं देते हैं जबकि बसें प्रति माह राजस्व अदा करती हैं। मोटर नियमावली 1988 की धारा 178 के अंतर्गत स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे पर ई रिक्शा नगर पालिका, नगर पंचायत के बाहर संचालन हेतु प्रतिबंधित हे उसके बावजूद भी
जनपद के सारे बस मार्गों पर संचालित हो रही हैं। आए दिन इनसे दुर्घटनाएं भी घटित होती रहती
हैं और ऑटो, टेम्पो सिर्फ केंद्र से 16 किमी रिज़र्व पार्टी ले जा सकते हैं परंतु वह बसों को मिलने वाली फुटकर सवारी ढोते हैं। जिससे बसों को काफी नुकसान हो रहा है तथा बसों के संचालन पर असर पड़ रहा है।
प्राइवेट बस यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस विभाग, यातायात पुलिस, यात्री कर,माल कर अधिकारी के साथ टीम गठित करने की जिससे प्राइवेट बस मार्गों पर अवैध ई रिक्शा, ऑटो का संचालन रोका जा सके व बस संचालकों की समस्या का समाधान हो सके। इस अवसर पर मुस्तहिद, राजीव जैन, अनिल रस्तोगी, पप्पू फारूकी, नेत्रपाल, रहिसुल, पंडित , सुरेंद्र सिंह, लाला , अशोक, सुखेंद्र सिंह नितिन ठाकुर आदि प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी, बस मालिकान एव स्टाफ मौजूद रहे।