उघैती । गांव खंडुवा के मेवाती बाबा मंदिर परिसर में सोमवार से शुरू हो रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में देवी देवताओं की झांकियों के बीच भजन कीर्तन की धुनों पर श्रद्धालु झूम उठे।
कलश यात्रा का शुभारंभ मंदिर परिसर से शुरू होती हुई नगरिया, होली चौक, मुख्य बाजार, टेंपो स्टैंड से मढ़ैया से मंदिर परिसर पहुंची। कलश यात्रा में सैकड़ो पीत वस्त्र धारी श्रद्धालु महिलाएं शामिल हुईं। कलश यात्रा के साथ
राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। श्रद्धालुओं ने रंग गुलाल उड़ाते हुए भक्ति भजनों पर जमकर डांस किया। आयोजन समिति में शामिल अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय,
दुरेज यादव, राधे यादव ने बताया, सोमवार से आठ कुंडीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आहुतियां के साथ शुभारंभ किया जाएगा। 14 जून को पूर्ण आहुति के बाद भंडारे का आयोजन होगा। कुमरपाल गुप्ता, जयप्रकाश
उपाध्याय धर्मपाल बाबा, राम रहीस, राजपाल यादव, राधे यादव, दुर्गेश यादव, मथुरा सिंह यादव, इंद्र भान यादव, रूप किशोर शर्मा, वीरेश शर्मा, दिनेश यादव, वीरेश शर्मा,मोहर यादव का विशेष सहयोग रहा।
भीषण गर्मी में लोगों ने की जल सेवा
गर्मी की वजह से श्रद्धालुओं को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ा। लेकिन बीच-बीच में टीटू गुप्ता, डॉ मुनीष उपाध्याय सहित कई लोगों ने पेयजल की व्यवस्था कर पुण्य लाभ कमाया।
रिपोर्टर अकरम मलिक