मास्क भी किए वितरण
कुंवरगांव ।कोरोना महामारी के चलते आंशिक लाकडान का पालन कराने के लिए मंगलवार को थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने कस्बे में मास्क चैकिंग कर मास्क वितरण किए जहां दो पहिया वाहनों से अनावश्यक रूप से कस्बे घूम रहे लोगों को हिदायत दी कि वह बिना कार्य के घर से बाहर न निकले मास्क का प्रयोग करें ।दो गज की दूरी बना कर रखें । जहां थाना प्रभारी ने मास्क वितरण किए और बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान भी काटे । जहां अनावश्यक रूप घूम रहे लोगों में हड़कंप मचा रहा ।जहां थाना प्रभारी ने दुकानदारों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा कि किराना की दुकानें खोलने का समय सुबह छः बजे से दोपहर ग्यारह बजे तक का है सभी दुकानदार समय दुकानें बंद करें कोई दुकानदार बिना मास्क के दुकान पर न बैठें । मास्क का प्रयोग करें।
इस मौके थाना प्रभारी रवि करन सिंह ,एसआई , रामवीर सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र, कौशल आदि मौजूद रहे ।