सम्भल। UP के जनपद सम्भल में चार दिन पूर्व परिवार को बंधक बनाकर घर में डकैती के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद मुआयने के लिए जिला अस्पताल लाई पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया,इस मामले में एसपी ने दरोगा व दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।1६ मार्च की अर्धरात्रि बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव चौपा में सरकारी स्कूल के हेडमास्टर मनोज कुमार राघव के बेटे सतेंद्र राघव के घर बदमाशों ने असलहों के बल पर लूटपाट की थी,बदमाश नकदी जेवर के अलावा 28 हजार रुपये लूट ले गए थे, इसके बाद बदमाश गन प्वाइंट पर उसकी पत्नी को अलमीरा व लॉकर के पास ले गए थे और चाबी मांगी थी, पेचकस से लॉकर तोड़ कर खंगाला और सोने व चांदी के जेवर निकाल लिए। लूट कि वारदात ने सम्भल पुलिस में हड़कंप पैदा कर दिया था, कई आरोपियों को गिरफ्तार किया और मुख्य आरोपी चांद बाबू को मुठभेड़ के दौरान हिरासत में ले लिया गया था, सोमवार को उसका एक्स्ररा होना था, पाठकपुर निवासी आरोपी चांद बाबू को एक दरोगा व दो पुलिसकर्मी जनपद सम्भल के जिला अस्पताल लेकर आए, जहां से मौका पाकर चांद बाबू फरार हो गया, मुख्य आरोपी के पुलिस गिरफ्त से फरार होने की जानकारी मिलने पर चांद बाबू की तलाश में पुलिस जगह-जगह छानबीन कर रही है। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले में सम्भल एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने दरोगा व दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इस खबर पर हमारे संवाददाता खलील मलिक ने सम्भल एसपी कुलदीप सिंह गुनावत के प्यारों से वाइट के बारे में बात करने कि कोशिश की उन्होंने फोन उठाया ही नहीं इसी कारण संपर्क नहीं हो सका है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट