सम्भल। बहजोई में महाविद्यालय स्वीप योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रॉल लिट्रेसी क्लब्स (Electrol Litracy Clubs) की वर्कशॉप आयोजित की गई। इसके साथ ही बहजोई महाविद्यालय, बहजोई इलेक्ट्रॉल साक्षरता क्लब

का गठन किया गया। जिन छात्र-छात्राओं का वोट पहली बार बना हैं, उन सभी को सिखाया गया कि मताधिकार का प्रयोग कैसे किया जाता हैं। कार्यक्रम में बीए तृतीय

वर्ष की छात्रा साक्षी राघव, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रेरणा और बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा महिमा ने अपने विचार छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किए और

मताधिकार के प्रयोग के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजशास्त्र के सहायक आचार्य संजय कुमार ने छात्र-

छात्राओं को बताया कि हमारा वोट देश के विकास के लिए दिया जाना चाहिए, मताधिकार का प्रयोग जाति, धर्म, क्षेत्र आदि से ऊपर उठकर करना चाहिए। कार्यक्रम

को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने विचार छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बताया कि अगर देश को कोई बदल

सकता हैं तो इसकी सबसे ज्यादा शक्ति युवाओं में हैं। वह अपने एक वोट के माध्यम से देश को विकास के राह पर ले जा सकते हैं, इसी के साथ उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को अपने-अपने घर और आस-पास में वोट के

लिए जागरूक करना हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि पहली बार वोट देने वाले वोटर अपने साथ पर्याप्त दस्तावेज अवश्य ले जाएं, ताकि वोट डालने में कोई भी दिक्कत का सामना करना न पड़ें। कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र के सहायक आचार्य डॉ. रामचन्द्र ने किया। कार्यक्रम में संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय, डॉ. रामचंद्र, प्रीती शर्मा, पूजा शर्मा, रामतीरथ, सलौनी रस्तोगी आदि समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट