सम्भल। बहजोई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा होने एवं आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार प्रशासन की टीम द्वारा होर्डिंग एवं पोस्टर हटाना शुरू कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर से नगर पालिका की टीम द्वारा होर्डिंग एवं पोस्टरों का हटवाया गया तथा जनपद के सभी क्षेत्रों, चौराहों सार्वजनिक स्थानो आदि से होर्डिंग एवं पोस्टर बेनर हटाने के लिए प्रशासन की टीमें युद्व स्तर पर लग चुकी हैं।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा होते ही जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा तथा अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुशील कुमार चौबे, द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन से संबंधित बनाए गए
कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया । मीडिया सेल, सी विजिल ,टोल फ्री नम्बर 1950 को देखा एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अभिलेखागार में निर्वाचन से संबंधित सामग्री का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट